नई दिल्ली, अगस्त 15 -- शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक और एशिया कप 2025 के लिए कप्तान बनाए जाने की अटकलें धरी की धरी रह गई हैं, क्योंकि एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई की चयन समिति सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखने पर अड़िग है। टी20 एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है, जिसमें सूर्या ही टीम के कप्तान होंगे, जबकि शुभमन गिल की वापसी भी संभव नहीं है। 19 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में 19 अगस्त को सिलेक्शन मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीम का ऐलान करेंगे। एक सूत्र ने इस न्यूजपेपर को बताया, "जी हां, एशिया कप के लिए टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में होगा। चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चय...