रावलपिंडी, नवम्बर 11 -- पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने एक दावा कप्तानी को लेकर किया है। शाहीन शाह अफरीदी ने बताया है कि उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी को तभी स्वीकार किया था, जब मोहम्मद रिजवान से उनकी बात हो गई थी। रिजवान ने उनको कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी थी। मोहम्मद रिजवान ने काफी समय तक कप्तानी की, लेकिन एकाएक कप्तानी से हट गए। हालांकि, इसमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी बताया था कि वह बोर्ड की कुछ शर्तों को स्वीकार नहीं कर रहे थे। शाहीन ने सोमवार को मीडिया से कहा, ''मैंने रिजवान से इस मामले पर चर्चा करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से यह जिम्मेदारी ली। रिजवान एकमात्र व्यक्ति थे जिनसे मैंने चर्चा की और मैंने उनसे पूछा कि मेरे कप्तानी स्वीकार करने के बारे में उन्हें कैसा लगा? रिजवान ने खुद फैसला किया कि वह मेरे ...