नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही है। नए कप्तान और कोचिंग स्टाफ के साथ पंजाब के तेवर बदले हुए हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी का असर टीम के प्रदर्शन पर नजर आ रहा है। अब पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने कहा है कि श्रेयस को कप्तान बनाना उनकी रणनीति का हिस्सा था। प्रीति जिंटा सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रही थीं। इसी दौरान उन्होंने आईपीएल 2025, नए कप्तान और टीम के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी बात रखी। फिलहाल पंजाब किंग्स के पास 11 प्वॉइंट्स हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। पॉन्टिंग और श्रेयस की री-यूनियनप्रीति जिंटा ने फैन्स से बातचीत में एक राज भी खोला है। इसमें उन्होंने बताया कि पंजाब की नीलामी रणनीति हमेशा मिशन श्रे...