नई दिल्ली, जून 7 -- भारत के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। बल्ले से भी उन्होंने काफी रन बटोरे हैं। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था और इस साल पंजाब किंग्स को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया था। श्रेयस अय्यर भारतीय टी20 टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। वनडे में उन्होंने वापसी की है लेकिन टेस्ट में एक बार फिर उनको नजरअंदाज किया गया। हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर एक बार फिर कैप्टेंसी के रेस में पहुंच गए हैं। इस समय रोहित शर्मा वनडे कप्तान हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रेयस अय्यर कैप्टेंसी के रेस में आ गए हैं। ए...