नई दिल्ली, मार्च 4 -- रोहित शर्मा की कप्तानी, कई खिलाड़ियों का करियर और टीम इंडिया की साख...आज सब कुछ दांव पर होगा, जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही कुछ बात बनेगी, लेकिन ये काम आसान नहीं होने वाला। ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट स्टेज में भारत को काफी तंग किया है। यहां तक कि वर्ल्ड कप 2023 कोई भूला नहीं है, जब भारत ने सेमीफाइनल समेत कुल 10 मुकाबले लगातार जीते थे और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को हार मिली थी। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी दांव पर है। अगर जनवरी में आई रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा ने बोर्ड को लगभग स्पष्ट कर दिया था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए कप्तान पर विचार कर सकते हैं। अगर भारत के साथ आज कुछ ऊंच-नीच होती है तो फिर क...