कुशीनगर, सितम्बर 17 -- कुशीनगर। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 14628/14627 चेतना-सहरसा-चेतना वाया कप्तानगंज, सिसवा बाजार साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस नियमित संचलन गाड़ी संख्या 14628 चेतना-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस 20 सितंबर से प्रत्येक शनिवार को चेतना से एवं गाड़ी संख्या 14627 सहरसा-चेतना अमृत भारत एक्सप्रेस 22 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को सहरसा से किया जायेगा। गाड़ी संख्या 14628 चेतना-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस 20 सितंबर 2025 को प्रत्येक शनिवार को चेतना से 22.20 बजे प्रस्थान कर अमृतसर से 22.55 बजे, ब्यास स्टेशन से 23.25 बजे छूटकर दूसरे दिन जलान्धर सिटी से 00.10 बजे, फागवाड़ा जं. से 00.30 बजे, ढंड़ारी सलां रेलवे स्टेशन से 01.30 बजे, सरहिन्द से 02.18 बजे, राजपूरा से 02.40 बजे, अंबाला कैन्ट से 03.35 बजे, यम...