कुशीनगर, अप्रैल 20 -- पडरौना। कप्तानगंज उपनगर के चकबंदी चौराहे के समीप कप्तानगंज-हाटा मार्ग की पटरियों पर प्रतिदिन सुबह सजने वाली हरी सब्जियों की मंडी सरकारी संरक्षण की राह देख रही है। जगह के अभाव में मंडी का विस्तार नहीं हो पा रहा है। इससे सब्जी रखने को लेकर किसान हर दिन परेशान होते रहते हैं। किसानों के खेतों से सीधे मंडी में पहुंचने वाली हरी सब्जियों को थोक भाव में खरीदकर व्यापारियों द्वारा गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया जिले के अलावा बिहार के बाजारों तक ले जाया जाता है। इससे कप्तानगंज व आसपास के दर्जनों गांवों के लघु एवं सीमांत किसानों को उनकी सब्जियों का वाजिब दाम मिल जाता है। टोकरियों में नेनुआ, लौकी, सतपुतिया, कद्दू, करेला, बोड़ा, बैगन, खीरा, मूली, भिंडी, धनिया की पत्ती, कटहल, गाजर, हरी मिर्च, परवल समेत अन्य सब्जियां खेतों से लेकर किसान ...