कुशीनगर, मई 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह ने थाना अहिरौली बाजार व थाना कप्तानगंज में शनिवार को विवेचकों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने थाना स्तर पर लंबित अभियोगों की समीक्षा की। सीओ कसया ने विवेचकों को विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्रवाई करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और अधिक बेहतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, रात्रि गश...