कुशीनगर, नवम्बर 12 -- कप्तानगंज। लाल किला दिल्ली के पास हुए कार में धमाके के बाद से ही प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बल कप्तानगंज से पनियहवा स्टेशन तक पूरी तरह मुस्तैद और सतर्क है। कप्तानगंज रेलवे जंक्शन पर सहायक उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ स्टाफ द्वारा दिल्ली में हुए धमाके को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड, आरक्षण काउंटर तथा फुट ओवर ब्रिज का काफी सघनता के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नजर नहीं आई। इस दौरान आने जाने वाली गाड़ियों को सकुशल पास कराया गया। प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ टीम ने इसके साथ ही खुशालनगर, घुघली, सिसवा, खड्डा, पनियहवा, बोदरवार आदि स्टेशनों का गहनता के साथ निरीक्षण किया। ट्रेन की ...