कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। कप्तानगंज रेलवे स्टेशन रोड पर आवारा कुत्ते के काटने से कई लोग जख्मी हो गए हैं। यह खबर कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि इस डर से स्थानीय लोग उधर जाने से परहेज कर रहे हैं। संबंधित जिम्मेदारों की ओर से इस मामले में अब तक कोई पहल नहीं की गयी है। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज लाल चौक से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क पर आवारा कुतिया पिछले कुछ दिनों से भ्रमण कर रही है। वह अचानक लोगों पर हमला कर देती है। जिससे उस रोड के दुकानदार व यात्रियों में भव्य व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके काटने से रमेश अग्रहरि, प्रकाश मुरारका, अनूप सहित कुछ यात्री जख्मी हो चुके हैं। जिससे रेलवे कर्मचारी व दुकानदार भयभीत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...