कुशीनगर, अप्रैल 24 -- कुशीनगर। कस्बे में बन रहे ओवरब्रिज के अधूरे हिस्से मतलब रेलवे ढाला के पास रेलवे लाइन के ऊपर स्टील गार्डर रखने की तैयारी एनएचएआई के निर्देशन में कार्यदायी संस्था ने बुधवार को पूरी कर ली। इंदरपुर से कप्तानगंज के लिए आने वाली सड़क के साथ-साथ कस्बे में सुभाष चौक पर बुधवार की रात रोड ब्लॉक कर गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया। बुधवार को स्टील गार्डर लांचिंग की तैयारी के सिलसिले में रेलवे लाइन के दोनों तरफ 300 टन क्षमता वाले दो विशालकाय क्रेन को पोजीशन पर सेट कर दिया गया है। वहीं रेलवे लाइन के दोनों तरफ ओवरब्रिज के ऊपर तथा नीचे दर्जनों की संख्या में इंजीनियर, टेक्नीशियन तथा कामगार इस तैयारी को अंजाम देते दिखे। एनएचएआई के एक्सईएन ध्रुव अग्रवाल ने स्टील गार्डर की लांचिंग के बाबत बताया कि रेल प्रशासन से अगले 24 से 48 घंटे में इ...