बस्ती, अगस्त 2 -- बस्ती। बस्ती जिले के कप्तानगंज में स्थित इंदिरा भवन पर ट्रांसजेंडरों के लिए यूपी की पहला स्मार्ट पाठशाला संचालित होगी। जिसका शुभारंभ पांच अगस्त को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राज्यपाल ने बस्ती में संचालित पाठशाला को डिजिटल स्मार्ट बोर्ड देने का निर्देश राजभवन के अधिकारियों को दिया था। एडीएम बस्ती प्रतिपाल चौहान और एएसपी बस्ती ओपी सिंह सहित सीओ सिटी इन्दिरा भवन पहुंचे। उन्होंने अजय पांडेय से जानकारी हासिल की। गौरतलब है 'हिन्दुस्तान ने बोले बस्ती अभियान के तहत 21 जनवरी को किन्नरों की समस्याओं को उजागर किया था। समाज कल्याण विभाग और संस्था इंदिरा चेरीटेबल सोसायटी ने किन्नर समाज की आवाज के उठाने की हिन्दुस्तान समाचार पत्र की सराहना करते हुए इसकी रिपोर्ट राजभवन तक पहुंचाया था। राज्यपाल...