कुशीनगर, जनवरी 13 -- कुशीनगर। भारत सरकार द्वारा गरीबों की योजना माने जाने वाली मनरेगा को संशोधित कर उसका नया नाम परिवर्तित कर दिया है। साल के 365 दिन में 100 दिन की जगह 125 दिन रोजगार मुहैया कराने की गारंटी सरकारी तंत्र द्वारा गांव-गांव घूम कर दी जा रही है। पर तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है कि पिछजी योजना में हजारों लोगों में से चंद लोगों को ही कप्तानगंज ब्लाक में निर्धारित 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया गया है। सरकारी तंत्र के द्वारा गांव-गांव में जानकारी दी जा रही है कि 365 दिन के साल में अब 25 दिन अतिरिक्त यानी कुल 125 दिन नई योजना विकसित भारत गारंटी फार रोजगार और आजीविका ग्रामीण के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय के अनुसार नई स्कीम में व्यवस्था की गई है कि श्रमिकों को काम मांगने पर काम नहीं मिलने की दशा म...