बस्ती, मार्च 21 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कप्तानगंज थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुद्दूगंज माझा में दो माह पूर्व देसी शराब की दुकान में हुई भीषण चोरी के खुलासे का दावा किया है। पुलिस ने गुरुवार को धरपकड़ की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी व सीओ संजय सिंह ने बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की घटना का मास्टरमाइंड शराब की दुकान के सेल्समैन का बेटा ही निकला। चार आरोपितों में एक नाबालिग है। शराब की दुकान से चोरी की रकम से 95 हजार रुपये भी टीम ने बरामद किया है। सीओ के अनुसार 30 दिसंबर 2024 की रात कप्तानगंज थानाक्षेत्र के माझा बुद्दूगंज स्थित देसी शराब की दुकान में रखा 1 लाख 10 हजार रुपये रहस्यमय ढंग से चोरी हो गए थे। मौके से दुकान में लगा सीसीटीवी का भी डीवीआर भी चोर निकाल ले गए थे। इसकी सूचना अनुज्ञापी र...