कुशीनगर, जून 13 -- कुशीनगर। रेल प्रशासन की तरफ सेआधारभूत संरचना में विस्तार एवं यात्री सुविधाओं में उन्नयन के लिए गोरखपुर स्थित ओल्ड पिट लाइन संख्या-1 एवं 2 के पुनर्निर्माण के परिप्रेक्ष्य में ध्वस्तीकरण (डिस्मेंटल) कार्य के लिए ब्लॉक दिया जाना है। इस कारण कई ट्रेनों का अस्थाई रूप से मार्ग विस्तार किया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में साबरमती-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ट्रेन कप्तानगंज-पडरौना रेल लाइन से 19 जून से छह दिसंबर के बीच संचालित की जाएगी। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 19409 साबरमती-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जून से 06 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शनिवार को साबरमती से 10.35 बजे प्रस्थान करेगी। यह पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से 17.00 बजे, विस्तारित म...