कुशीनगर, मई 6 -- कुशीनगर। गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कप्तानगंज-थावें मार्ग से ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया मशरख, थावे, पडरौना, कप्तानगंज होते हुए छपरा से आगामी 19 मई से 14 जुलाई, 2025 तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 21 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 09 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14...