कुशीनगर, जून 20 -- कुशीनगर। पाटलिपुत्र (पटना) से गोरखपुर के बीच एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 22 जून से शुरू हो रहा है। यह ट्रेन कप्तानगंज जंक्शन पर भी ठहरेगी। सप्ताह में छह दिन इस ट्रेन का संचालन होगा। यूपी-बिहार को जोड़ने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू होने से दोनों राज्यों के लाखों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र के मध्य एक जोड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 22 जून, 2025 से शुरू कर रहा है। पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 20 जून को पाटलिपुत्र स्टेशन से 11.50 बजे विशेष गाड़ी के रूप में किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन 20 जून को ही पाटलिपुत्र से 11.50 बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद हाजीपुर से 12.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.45 बजे,...