बस्ती, मई 5 -- - पकड़ीजप्ती पैकोलिया के पास हुआ हादसा कप्तानगंज/पैकोलिया। हर्रैया बभनान मार्ग पर पकड़ी जप्ती के पास मोटरसाइकिल से हर्रैया के तरफ जा रहा मोटरसाइकिल सवार का डीसीएम ने ठोकर मार दिया। डीसीएम की चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। जांच बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। परिवार के लोग भी रोते बिलखते सीएचसी हर्रैया पहुंचे। मृतक की पहचान आकाश मौर्या पुत्र स्व. विरेन्द्र उर्फ राम बहादुर मौर्या निवासी बनकटा दूबे थाना कप्तानगंज जिला बस्ती के रूप में हुई। पैकोलिया थानाक्षेत्र के पकड़ीजप्ती हसीनाबाद के पास बाइक से आकाश मौर्या बभनान से लौट रहे थे। वह दूसरी तरफ से आई डीसीएम की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ...