कुशीनगर, फरवरी 18 -- कुशीनगर। कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार को क्षमतावृद्धि का कार्य होगा। पांच एमवीए से बढ़ाकर दस एमवीए की क्षमतावृद्धि होगी। इस कारण कप्तानगंज उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बाधित रहेगी। इसकी जानकारी सेकेंड्री वर्क्स कुशीनगर के जेई मनीष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी। शेष दो ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार की रात में नौ बजे से सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...