आजमगढ़, सितम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर स्थित कंपोजिट शराब की दुकान पर रविवार की दोपहर में पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त टीम ने छापा मारा। अंग्रेजी शराब में पानी मिला कर बिक्री की जा रही थी। जांच में तीन पेटी गत वर्ष की शराब बरामद हुई,जिसकी कीमत करीब 7700 रुपये बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। सदर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक प्रभु नरायण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर स्थित कंपोजिट शराब की दुकान से पिछले साल की पुरानी शराब बेची जा रही है। सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक प्रभु नरायाण सिंह, श्रवण कुमार यादव, राजेश कुमार गौतम के साथ कंधरापुर थाना की पुलिस के संयुक्त रूप से रविवार की दोपहर छापेमारी की। टीम ने विदेशी मदिरा और बीयर के स्टाक कर गहनत...