बक्सर, सितम्बर 5 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय शहर के निमेज टोला स्थित कपूर महारानी का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही, जो देर रात तक रही। इस दौरान भक्तों ने मां का दर्शन कर मेले का जमकर लुत्फ उठाए। मान्यता के अनुसार मां के दरबार में जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगने पहुंचता है, उसकी मुरादें मां जरूर पूरा करती हैं। वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को रंग-बिरंगे लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मां के भक्तों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए समिति के सदस्य पूरी तत्परता के साथ भक्तों की सेवा में जुटे थे। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...