औरंगाबाद, जून 6 -- रफीगंज के चौबड़ा पंचायत अंतर्गत कपूर बिगहा गांव में गुरुवार को साधु यादव के खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में घर में रखा अनाज, कपड़े व नकदी सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मुखिया संजय कुमार पीड़ित परिजनों से मिले और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सीओ से मुआवजे के लिए बात की गई है। राजस्व कर्मचारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...