नई दिल्ली, फरवरी 22 -- रेखा को स्टाइल आइकन और फैशन इंस्टा के लिए पहचाना जाता है। वह आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी कई दशकों पहले थीं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। हाल ही में रेखा अदार जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वही साड़ी पहनी जो 20 साल पहले अमिताभ बच्चन के ब्लैक प्रीमियर में पहनी हुई थी।ब्लैक के प्रीमियर में पहनी थी साड़ी शादी में कई स्टार्स पहुंचे थे, लेकिन रेखा ने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। साड़ी का बॉर्डर गोल्डन और वाइब्रेंट पिंक था। यही साड़ी अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक के प्रीमियर के दौरान भी रेखा ने पहनी थी।थोड़े चेंज करके पहनी साड़ी शादी समारोह के दौरान रेखा ने अपने बालों में गजरा ...