मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। कपूर कंपनी पुल पूरी तरह से तैयार है। रेलवे की टीम बुधवार को पुल का मुआयना करेगी। मुआयने में फिट मिलते ही पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। रेल प्रशासन की मंजूरी के बाद लाइनपार के बाशिंदे अब आसानी से आ-जा सकेंगे। पौने तीन साल से पुल पर निर्माण का काम चल रहा है। पुल अब पूरी तरह से तैयार है। लाइनपार की लाइफ लाइन पुल को बनाने के लिए रेलवे ने दशहरा पर्व के मद्देनजर रातों रात पुल की सरफेस बनाई है। पुल पर पेंटिंग का कुछ काम बचा है। दावा है कि यह काम भी रात में पूरा हो जाएगा। बुधवार को रेल इंजीनियरिंग व टीम पुल का निरीक्षण करेंगी। प्रशासन की ओके के बाद पुल आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि लोग पुल पर अभी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दशहरे पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए लोग इसपर पैदल से बेरोकटोक ...