हापुड़, दिसम्बर 9 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई मौत के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गई है। इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए जांच अधिकारी नामित किए। साथ ही आमजन से साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील की है। गौरतलब है कि बीती 10 नवंबर को गांव सपनावत में राजवाहे की पुलिया के पास कपूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान में हसीन पुत्र इकरार निवासी ग्राम मनौटा थाना असमौली जलिला संभल को मार गिराया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी से किए जाना अनिवार्य है। जिसके चलते तथ्यों की निष्पक्ष जांच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से जारी आदेश में उपजिलाधिकारी/उप-जिला मजिस्ट्रेट धौलाना को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। ...