खगडि़या, अगस्त 20 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी मजदूर मुकेश कुमार की मौत कपूरथल्ला में सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक मुकेश कुमार नवादा निवासी स्व सुधीर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है। बताया जाता है की मुकेश कुमार सपरिवार कपूरथल्ला में रहकर सब्जी बेचने का काम कर रहा था। जहाँ मंगलवार को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन सहित नवादा गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...