नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग को खुलेआम बांटे जा रहे पैसे, साड़ी नहीं दिख रही है, लेकिन बिना सुबूत पंजाब मुख्यमंत्री के घर छापेमारी हो रही है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। भगवंत मान के घर पर हुई छापेमारी पर अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स पर लिखा कि बीजेपी के नेता खुलेआम पैसे, जैकेट, साड़ियां, जूते बांट रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है। कानून भाजपा के लिए मजाक बन चुका है। वहीं, दूसरी तरफ बिना किसी सुबूत के पंजाब के मुख्यमंत्री के घर में घुसकर छापेमारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...