लखनऊ, अप्रैल 27 -- कपूरथला में नावेल्टी सिनेमा हाल के पास रविवार दोपहर राम निवास अपार्टमेंट के चौथे तल पर फ्लैट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस बीच फ्लैट में रह रही चार छात्राएं फंस गईं। दमकलकर्मियों और पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाला। हाईड्रोलिक प्लेटफार्म और चार गाड़ियों की मदद से करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। बड़ा चांदगंज में रहने वाले राम प्रकाश वर्मा का नावेल्टी सिनेमा हाल के पास बने राम निवास अपार्टमेंट में चौथे तल पर एक फ्लैट है। उनके फ्लैट में किराए पर चार छात्राएं रहती हैं। रविवार को शार्ट सर्किट से किचन में आग लग गई। देखते-देखते किचन से आग की लपटें निकलने लगी। छात्राओं और आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पानी फेंककर आग पर काबू की कोशिश की गई। ...