लखनऊ, जुलाई 9 -- कपूरथला अलीगंज में प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण का व्यापारियों ने विरोध किया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कपूरथला की प्रगति बाजार में बैठक की। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि कपूरथला की मुख्य समस्या सहारा इंडिया का बना हुआ बड़ा चौराहा है। यदि बड़े चौराहे को छोटा कर दिया जाये, तो यातायात सुगम हो जायेगा। इसके अलावा चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों का अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर बनने से इससे कारोबार चौपट हो जाएगा। इस दौरान प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को प्राथमिक स्तर पर ही रूकवाने के लिए 16 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति में राजवीर सिंह, सुशील कुमार वर्मा, प्रेम बल्लभ रस्तोगी, एमपी मित्तल, सूनी भार्गव, दुर्गाशंकर भोजवानी, रोहित पाहवा, विश्वकर्मा च...