मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 1 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ नवरात्र पर जगत जननी की पूजा हो रही है तो दूसरी तरफ रामपुरहरि थाना के मदारीपुर कर्ण गांव में एक कपूत ने अपनी ही जननी (मां) की लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी। पिता को भी मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद आरोपित युवक फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीण अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार को गुड्डू नाम का युवक नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। बीच-बचाव करने गये पिता अन्द्रदीप सहनी को भी मार कर जख्मी कर दिया। उसके बाद मां मीना देवी (45) बचाने गई तो गुस्से में उसने मां के सिर पर लाठी से जोरदार प्रहार कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुड्डू का पिछले साह ही विवाह हुआ है और उसको एक लड़की है। जानकारी के मुताबिक बहन की शादी को लेकर परिवार में अक्सर विवा...