धनबाद, अप्रैल 22 -- महुदा। कपुरिया ओपी क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी पूर्व टाटा कर्मी विनय कुमार दास के आवास‌ का ताला तोड़ अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात लगभग तीन लाख रुपये मुल्य के सोने के जेवरात चुरा लिया।‌ इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी अपने परिवार के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां कुल्टी गए हुए थे। चोरी गए सामानो में दो भर सोने का जेवर एवं कांसा पीतल का बर्तन शामिल है।‌ अपराधियों ने पूरे घर के सभी कमरे की तलाशी ली। अपराधियों ने पूजा घर‌ को भी नहीं छोड़ा। मुख्य दरवाजे पर ताला पहले जैसा ही लगा हुआ था। बताया जाता है कि अपराधी बाहर की चाहरदीवारी फांद अंदर घुसे और कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कपुरिया पुलिस ने मामले की‌ जानकारी ली। तत्पश्चात मुहल्ले के लोंगो से भी पूछताछ की। पुलि...