धनबाद, अगस्त 18 -- कपुरिया चौक के समीप स्थित झारखंड आंदोलन के सक्रिय झामुमो नेता मंशु प्रसाद महतो के प्रतिमा स्थल पर सोमवार को उनकी 78 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। समारोह में समाज के प्रबुद्ध लोगो एवं समाजसेवियो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लोगो ने उनके संघर्ष एवं योगदानों को याद किया। लोगो ने कहा कि शिक्षक की नौकरी छोड़ वे झारखंड आंदोलन में कूद पड़े थे तथा अलग राज्य बनाने के आंदोलन मैं सक्रिय भुमिका निभाई। वे शोषित,पीडित,मजदूर एवं किसानो के लिए आवाज उठाने में हमेशा आगे रहे। वे झामुमो के टिकट पर बाघमारा विधान सभा का चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उसमें उनको सफलता नहीं मिली थी। समारोह में मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार महतो, सोहराय महतो,बहादुर महतो,ठाकुर प्रसाद महतो,तिलकेश्वर महतो,गणेश महतो, हराधन महतो,किष्टो उरांव...