धनबाद, अगस्त 18 -- महुदा, प्रतिनिधि। कपुरिया फुटबॉल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ओलीडीह ने बरकीटांड़ को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खेल प्रारंभ होते ही दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर आक्रमण किए। निर्धारित समय तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली। इस दौरान कई अच्छे प्रयास भी देखने को मिला। निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने पर ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें ओलीडीह ने 6-5 से बरकीटांड़ को पराजित कर विजेता बना। मौके पर उपस्थित जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, जिप सदस्य आशा देवी, मुखिया ममता देवी, सूर्यकांत महतो एवं सावित्री कुमारी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि पढ़...