मेरठ, जून 1 -- मेरठ। संयुक्त बार एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट कपिल सिब्बल से मुलाकात कर उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रदेश के बार एसोसिएशन को निर्गत नोटिस के संबंध में क्या विधिक उपचार व संभावनाएं हो सकती हैं, इस पर चर्चा की। कपिल सिब्बल ने आश्वस्त किया प्रकरण में अधिवक्ताओं को विधिक उपचार मिलने की पूरी संभावना है। पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने संयुक्त बार एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश लखनऊ को आश्वस्त किया कि वह समस्या के निराकरण को बतौर अधिवक्ता पैरवी करने को तैयार हैं। प्रतिनिधिमंडल में रवींद्र सिंह अध्यक्ष संयुक्त बार एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश लखनऊ, दिनेशचन्द्र पांडेय अध्यक्ष (प्रशासनिक) संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्र...