नई दिल्ली, जून 11 -- नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन शो अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। शो के तीसरे सीजन के ऐलान से फैंस काफी खुश हैं। इस सीजन को लेकर फैंस इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि इस सीजन में एक बार फिर फैंस को कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू देखने को मिलेंगे। सिद्धू ने हाल ही अपने व्लॉग में बताया कि शो का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने कौन सी शर्त रखी। साथ ही, उन्होंने ये भी दावा किया कि कपिल शर्मा को उन्होंने पहचना दिलाई। कपलि शो पर वापसी को लेकर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के शो में लगभग छह साल के बाद वापसी करने वाले सिद्धू ने कहा, "पब्लिक की डिमांड पर, मैं अपनी पत्नी के साथ शो में पहुंचा था। उस दौरान मुझे जो प्यार मिला वो भावुक कर देने वाला था। अब जब मैं शो पर वापसी कर रहा हूं, तो ये मेरे लिए घर ...