नई दिल्ली, जुलाई 25 -- युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशन की खबरें अब बढ़ती ही जा रही हैं। दोनों ने भले ही इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है, लेकिन अक्सर दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते दिखते हैं। दोनों इन दिनों वेकेशन पर भी हैं और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में ऋषभ पंत बोलते हैं कि चहल की सगाई हो चुकी है।ऋषभ बोले चहल की हो गई सगाई दरअसल, अर्चना व्लॉग बनाती रहती हैं और हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में क्रिकेटर्स ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और गौतम गंभीर बतौर गेस्ट बनकर आए। व्लॉग में ऋषभ, चहल की फिंगर में रिंग पहनाते हैं तो अर्चना बोलती हैं कि क्या तुमने उनसे सगाई कर ली है? इस पर चहल बोलते हैं कि इसकी तो हो चुकी है पहले से। चहल फिर बोलते हैं कि सगाई हो गई है पूरी। अर्चना...