नई दिल्ली, जुलाई 4 -- कपिल शर्मा बीते कुछ दिनों से एक बार फिर से अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में हैं। इस बार उनकी फिजीक में कुछ ज्यादा ही फर्क दिख रहा है। अब सिलेब्रिटी कोच योगेश भतेजा ने बताया है कि कपिल शर्मा ने अपना इतना वजन कैसे कम कर लिया। योगेश ने फराह खान और सोनू सूद जैसे सिलेब्रिटीज को ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय लोग जो नाश्ता करते हैं, वो कितना नुकसानदायक है।भारतीय नाश्ते में है दिक्कत योगेश बीते दिनों गुंजन शाउट्स के पॉडकास्ट में थे। वहां उन्होंने कहा कि जब लोग फिटनेस के बारे में नहीं सोचते तब लाइफस्टाइल के बारे में सीखने की कोशिश भी नहीं करते। उन्होंने कहा कि भारतीय घरों में बेसिक नाश्ता ब्रेड बटर और चाय, समोसा, ढोकला या पराठा होता है। जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो बिना सोचे कुछ भी खा लेते हैं।डालनी होगी ह...