नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इस वक्त अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को प्रमोट कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म 12 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में सोमवार के दिन कपिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा। इस सेशन के दौरान लोगों ने उनसे उनके शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग सीजन के बारे में पूछा। आइए बताते हैं कि कॉमेडियन ने क्या कहा।विराट कोहली कब आएंगे? एक फैन ने पूछा, "विराट कोहली को आप अपने शो पर कब इनवाइट कर रहे हो या आपकी इस बारे में उनसे बात हुई या नहीं सर।" इस पर कपिल ने जवाब दिया, "कभी मिला तो जरूर रिक्वेस्ट करूंगा उनसे।"शो कब शुरू होगा? एक यूजर ने पूछा, "सर आपके शो का नया सीजन कब आ रहा है?" कपिल ने जवाब दिया, "यह 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है।"'धुरं...