नई दिल्ली, जुलाई 23 -- कपिल शर्मा कई सालों से अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत रहे हैं। कलर्स, सोनी जैसे टीवी चैनलों पर उनके कॉमेडी शो को बहुत पसंद किया गया और जमकर टीआरपी आई। इसके बाद कुछ समय पहले ही कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर आया और शो का नाम हुआ द ग्रेट इंडियन कपिल शो। शुरुआत में शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोगों ने जमकर शो को देखा भी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी ऑडियंस में कमी आने लगी है। तीसरे सीजन तक आते-आते तो शो को तगड़ा झटका तक लग गया।क्या रह गई कमी इस सीजन में नेटफ्लिक्स पर अब तक द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पांच एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं। इसमें से पहले तीन ने तो नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शो में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन आखिरी के दो एपिसोड इसमें शामिल नहीं हो सके। यह कपिल शर्मा और उनकी टीम के लिए किसी बड़े झटके स...