नई दिल्ली, अगस्त 3 -- कपिल शर्मा का शो ग्रेट इंडियन कपिल शो जा तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा है। हाल में शो पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ पहुंची थीं। शनिवार को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में कपिल शर्मा ने कपल से लेकर फैमिली प्लानिंग, पहली मुलाकात और शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात की। इस दौरान राघव चड्ढा ने पेरेंट्स बनने के सवाल पर जो जवाब दिया उसने ऑडियंस को खुश्क कर दिया।फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं राघव और परिणीती? एपिसोड की शुरुआत में जैसे ही राघव मंच पर नंगे पैर आए, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने उन्हें मजाक में "जीजू" कहकर पुकारा। इसी बीच कपिल ने अपनी शादी का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां ने पत्नी गिन्नी को देखते ही दादी बनने की इच्छा जाहिर कर दी थी। इसके...