नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब व्लॉग पर अब उनकी फैमिली के अलावा अलग-अलग मेहमान भी नजर आने लगे हैं। इस बार वह म्यूजिक कम्पोजर और यूट्यूबर यशराज मुखाते के घर पहुंचीं। यशराज कपिल शर्मा के फैन हैं। उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से कपिल की तारीफ की। इस पर अर्चना खुश हो गईं और उन्होंने कपिल शर्मा के गरीबी के दिनों और उनके संघर्ष पर भी बात की।कपिल में है गहराई अर्चना पूरन सिंह से यशराज ने बताया कि वह कपिल शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें लगता है कि कपिल अभी भी अंडरेटेड हैं। इस पर अर्चना बोलीं, 'बहुत अच्छी बात है। मैं कपिल को बोलूंगी। वह बहुत टैलेंटेड है, वह अपने पंच से मुझे हैरान करता रहता है। मैं उसे 15 साल से देख रही हूं। उसमें बहुत डेप्थ है, इतना ह्यूमर आ ही नहीं सकता अगर आपमें गहराई न हो।'गरीबी में बीता है कपिल का बचपन अर...