नई दिल्ली, जून 7 -- एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के तीसरे सीजन का ऐलान कर चुके हैं। ये शो इस महीने नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है। अब शो के एक खास एपिसोड की जानकारी सामने आई है। एक एपिसोड के लिए क्रिकेट जगत के बड़े सितारों ने एक साथ आ कर कपिल के शो के लिए शूटिंग की है। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड में नजर आने वाले क्रिकेटर्स की एक तस्वीर सामने आई है। खास बात ये है कि इस एपिसोड से नवजोत सिंह सिद्धू वापसी कर रहे हैं।अर्चना को सिद्धू कर रहे हैं रिप्लेस? कपिल शर्मा के नए सीजन के एक एपिसोड में क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, युजवेंद्र चहल और नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरनसिंह की जगह नजर आने वाले हैं। अर्चना को रिप्लेस नहीं किया गया है। दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार के साथ स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। ऐसे में ...