नई दिल्ली, अगस्त 7 -- कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार के दिन फिर से गोलियों चलीं। यह घटना एक महीने के अंदर दूसरी बार हुई है। राहत की बात ये है कि जब फायरिंग हुई तब कैफे बंद था इसलिए किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई है। इस हमला की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ अपना संबंध बताते हैं।गोल्डी ढिल्लों का पोस्ट गोल्डी ढिल्लों ने ऑनलाइन एक पोस्ट के माध्यम से कहा, "जय श्री राम। सत श्री अकाल, राम राम सभी भाइयों को। आज सरे में कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमने लक्ष्य से कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर वह अब भी फोन नहीं उठाएगा तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।"पुलिस कर रही है जांच क...