नई दिल्ली, जून 23 -- कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने सुपरहिट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट आए हैं। इस बार शो की ओपनिंग सलमान खान के साथ हुई, जिन्होंने पहले एपिसोड में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। शो में सलमान ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए और कपिल के साथ जमकर मस्ती भी की। शो में इस बार सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं, जिससे दर्शकों को डबल डोज़ कॉमेडी मिल रही है। अब बात करें कपिल शर्मा की फीस की, तो ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हर एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। यही नहीं, पहले और दूसरे सीजन में भी उनकी फीस इतनी ही थी। हर सीजन में करीब 13...