नई दिल्ली, मई 28 -- भारती सिंह अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स अपने व्लॉग के माध्यम से देती रहती हैं। फिलहाल उनकी मेड मनीषा घर पर नहीं है जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। यह बात जब कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी को पता चली तो उन्होंने भारती के घर खाना बनवाकर भेजा। भारती ने अपने व्लॉग में गिन्नी की तारीफ की और कहा कि उनका दिल का रिश्ता है। वह अक्सर इन सब बातों का ध्यान रखती हैं।गिन्नी ने भेजा लजीज खाना भारती अपने व्लॉग में बताती हैं कि ट्रैवल के बाद फाइनली घर पर हैं और उन्हें बहुत सुकून लग रहा है। उनकी मेड मनीषा की तबीयत खराब है और वह अपने घर गई हुई है। भारती बताती हैं कि वह मनीषा को काफी मिस कर रही हैं। इसके बाद वह किचन में डिनर की व्यवस्था देखने जाती हैं। वहां उन्हें खाने का काफी सामान दिखता है जो अलग-अलग जगहों से आया था। भारती कपिल शर्मा के घर आ...