नई दिल्ली, मई 21 -- द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले फोटोग्राफर दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। कपिल ने अपने कई एपिसोड्स में दास दादा पर अपने जोक्स क्रैक किए हैं। शो के दौरान उन्हें कई सेलिब्रिटीज के साथ नाच-गाना करते हुए देखा गया। लेकिन ये कपिल शर्मा के शो की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दास दादा जिनका पूरा ना कृष्णा दास था अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। शो के एक्टर कीकू शारदा ने भी अपने शो के इस सदस्य के निधन पर दुख जताया है।कीकू शारदा ने दास दादा के निधन पर जताया दुख कीकू शारदा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दास दादा को वैन से निकलते हुए देखा जा सकता है। अगले पलों में वो सेलेब्स के साथ मंच पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं। कीकू ने ये वीडियो शेयर करते हुए दास दादा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक्टर ने लिखा, 'आज ...