मैनपुरी, जून 17 -- नगर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही सुधींद्र शुक्ला स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें कपिल मुनि बेवर की टीम ने स्टेडियम को 75 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेवर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। युवराज ने 46, सुमित ने नाबाद 44 और पीयूष ने 28 रनों की पारी खेली। स्टेडियम के क्षितिज और आशुतोष शाक्य ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम की टीम 18.2 ओवर में 96 रन ही बना सकी। आशुतोश शाक्य ने नाबाद 28, शौर्य ने 12 और आशुतोष चौहान ने 10 रन बनाए। बेवर के पीयूष ने 3, शिखर और सुमित ने 2-2 विकेट लिए। बेवर के सुमित को निर्मला धूसिया स्मृति मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष ...