नई दिल्ली, मार्च 20 -- - राउज एवेन्यू अदालत ने उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त को अगली सुनवाई से पहले रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए आदेश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राउज एवेन्यू अदालत ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस से एक्स पर विवादित पोस्ट की स्थिति रिपोर्ट मांगी है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत ने उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त को अगली सुनवाई की तारीख से पहले एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। अदालत मामले में आरोप तय करने पर बहस के लिए आठ अप्रैल को सुनवाई करेगी। कपिल मिश्रा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पवन नारंग, अधिवक्ता नीरज और हिमांशु सेठी के साथ पेश हुए। सुनवाई के दौरान अ...