नई दिल्ली, जुलाई 3 -- रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने का सुनहरा मौका गंवा दिया। लेकिन उन्होंने शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। जडेजा ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके साथ ही जडेजा ने सातवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए SENA देशों में अपना आठवां 50 से अधिक का स्कोर बनाया और कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की। वह इस लिस्ट में सिर्फ एमएस धोनी से पीछे हैं। रविंद्र जडेजा SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 पारियों में 8 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। वहीं कपिल देव ने 50 पारियों में ये कारनामा किया था। सेना...