लखनऊ, मई 3 -- भारत के दिग्गज आलराउंडर रहे कपिल देव ने 2 मई यानी शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। जिसमें उन्होंने एक बयान दिया जो सुर्खियों में बना हुआ है। इसे लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कपिल देव की सराहना की है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस के मुख्यालय की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं तो डीजीपी साहब की बड़ी तारीफ कर रहा था। कुमार साहब हद्द कर दी कि ये ऑफिस कॉरपोरेट ऑफिस से बड़ा ऑफिस लगा रहा है। इतनी अच्छी सुविधा मिलती है और क्या चाहिए।" पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिय...